workers

कालका दिनभर

शुक्रवार को कालका विधायक प्रदीप चौधरी भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ प्राचीन श्री काली माता मंदिर में शीश नवाने पहुंचे।
चौधरी ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामाई का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली। उन्होंने साथ लगते गुरुद्वारा साहिब में भी शीश नवाया। चौधरी ने इलाकावासियों को नवरात्र व हिंदू नववर्ष 2080 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी। उन्होंने बताया कि आज महामाई के चरणों में प्रार्थना की है कि उनकी कृपा सभी हलकावासियों पर बनी रहे और वह तरक्की के रास्ते अग्रसर हो और उनमें परस्पर भाईचारा बना रहे। इस मौके पर उनके साथ अजय सिंगला, सुशील गर्ग, हर्ष कुमार, पवन कुमारी, रामकरण, प्रीतम सिंह भिंवर, सुच्चा राम, गुरमेल सिंह, अनिल कपूर, महिंदर सिंह गुलशन राय, सतीश भट्ट, हरभजन सिंह, सुरिंदर चौहान, सुनील सोनकर, सुनील शाम, मास्टर किशन, नरेश मान सहित अन्य मौजूद रहे। विधायक ने मंदिर सचिव पृथ्वीराज से काली माता मंदिर की पार्किंग को लेकर भी बातचीत की। चौधरी ने सचिव से पूछा की पार्किंग के लिए त्रिमुर्तिधाम मंदिर द्वारा काली माता मंदिर प्रशासन को जो 11 बीघे जमीन दी गई थी, उसको लेकर क्या योजना चल रही है।
कहा कि पहले कहा जा रहा था की एक साल में पार्किंग निर्माण हो जाएगा जिस पर सचिव ने बताया कि उक्त जगह के साथ किसी व्यक्ति की प्राईवेट जगह है जिसको लेकर बातचीत चल रही है। कहा कि इस प्रोजेक्ट के बारे में मुख्यमंत्री से भी चर्चा जारी है। चौधरी ने बताया कि उन्होने मंदिर पार्किंग के मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मंदिर में अपनी श्रद्धानुसार खुलकर दान-दक्षिणा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap