
चंडीगढ़ दिनभर। करनाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचा सकते हैं। जिस पवित्र उद्देश्य से निफा मानवता की सच्ची सेवा के लिए पूरे देश में रक्तदान का यह अभियान चला रहे हैं, वो अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि देश में 4 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता हर साल होती है। व्यक्ति के घायल होने, थैलीसीमिया, गर्भवती महिलाओं व एनीमिया के मरीजों में खून की कमी हो जाती है, ऐसी स्थिति में रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान उनके लिए जीवनदान देने का कार्य करता है। निफा द्वारा एक प्लॉट की मांग पर मुख्यमंत्री ने, निफा के संस्थापक चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू से कहा कि आप एचएसवीपी में प्लॉट के लिए आवेदन करें, सरकार की ओर से जो भी सहायता चाहिए वह आपको दी जाएगी। मुख्यमंत्री रविवार को डॉ. मंगल सैन ऑडिटोरियम में निफा की ओर से आयोजित दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान पर राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में 15 राज्यों से आए डेलीगेशन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक की आयु के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। इस अभियान को और तेज करने की जरूरत है तथा इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है और युवाओं को इसमें बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए। रक्तदाता द्वारा किए गए रक्त की पूर्ति 48 घंटे में हो जाती है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए हरियाणा सरकार समाज में समानता के आधार पर सबका समान विकास कर रही है।
इस मौके पर सांसद संजय भाटिया , हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ मुकेश अग्रवाल , निफा के संस्थापक चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू ,पद्मश्री अवार्डी एवं चढ़दीकला ग्रुप के चेयरमैन जगजीत सिंह दर्दी, मेयर रेनू बाला गुप्ता, निफा के संस्थापक चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, एसपी चौहान, इंडो रशिया से मंगलम दुबे, सुरेश मॉरिशस, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, संस्था की ओर से आलम पन्नू, मनिन्द्र, अरविन्द संधू, कपिल शर्मा, अर्जुन अवार्डी कैप्टन भगीरथ सुमाई, फतेह सिंह, धर्मेंद्र प्रजापत, राम प्रकाश, डा. मुकेश दुबे, सुरेन्द्र शास्त्री, अश्विनी सेठी, नरेश बराना, शिव शर्मा, साहब सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।