डॉ. तरूण प्रसाद 32

चंडीगढ़ दिनभर

करनाल। यमुना नदी में बढ़े जल स्तर की वजह से पैदा हुई बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीमें निरंतर कार्य कर रही हैं। आमजन की मदद के लिए जिला प्रशासन की पूरी मशीनरी जुटी हुई है। स्वयं डीसी अनीश यादव गांव-गांव जाकर हालातों का जायजा ले रहे हैं और जिला प्रशासन की टीमों को निर्देश दे रहे हैं। एसपी शशांक कुमार सावन, घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण और इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप ने भी गांवों का दौरा किया। डीसी अनीश यादव ने गुरुवार सुबह-सुबह सबसे पहले गंजोगढ़ी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने गंजोगढ़ी से होकर गुजरने वाली ड्रेन की सफाई के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ मेरठ रोड पर गांव शेखपुरा से नंगला चैक तक जितने भी पुल व पुलिया हैं, सभी की सफाई के निर्देश दिए।

उनके निर्देश के बाद तत्काल काम शुरू भी करवा दिया गया। डीसी ने मरगैन, नगला चैक, मोहदीनपुर, चुंडीपुर, डबरकी खुर्द, कुंजपुरा, मुगलमाजरा, बड़ागांव, संगोहा का दौरा किया। उन्होंने माखुमाजरा में आबादी में भरे हुए पानी को निकालने के लिए बीडीपीओ को निर्देश दिए। डीसी अनीश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन का पहला फोकस लोगों को सुरक्षित रखना है। बाढ़ की वजह से कोई लोस आफ लाइफ न हो, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन निचले इलाकों में बाढ़ की पानी भरने की आशंका है, वहां सूचना, जनसंपर्क विभाग व ग्राम पंचायत की तरफ से निरंतर मुनादी करवाई जा रही है, ताकि आमजन ऊंचे स्थानों पर जा सके।

उन्होंने कहा कि बाढ़ वाले इलाकों में खाने-पीने की चीजें, पानी, मेडिकल सुविधा पहुंचाई जा रही है। लोगों के ठहराने की व्यस्था की गई है, फिलहाल अलग-अलग धर्मशालों में 1500 लोगों के रूकने की व्यवस्था की गई है। डीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी प्रकार के खाद्य पैकेट, पैकेज्ड पानी आदि उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, करनाल की देखरेख में बाल भवन, करनाल में खाद्य सामग्री के लिए एक सेंटर बनाया गया है। यदि कोई समाजसेवी संस्था खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना चाहता है तो वह बाल भवन करनाल में स्थापित सैंटर में दे सकते हैं। एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा लिए दी जा रही एडवाइजरी का आमजन पालन करें। किसी भी मदद के लिए जिला प्रशासन की टीमों से तत्काल संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि राहत व बचाव के कार्य में आर्मी व एनडीआरएफ की टीमें लगातार मदद पहुंचा रही है। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय समाज के सभी लोगों को साथ मिलकर आना पड़ेगा। हम सभी सावधानी बरतें। सब मिलकर इस स्थिति से निपटने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि जो निचले इलाके हैं, वहां पानी आ सकता है। ऐसे में ऊंचे स्थानों पर व्यवस्था करें। आमजन सतर्क रहें, जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सहूलियत के लिए पंचायत व जन संपर्क विभाग की टीम निरंतर गांव-गांव जाकर मुनादी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap