Untitled design 1 1

ईको सिटी में सुविधाएं न मिलने पर दायर हुई याचिका

चंडीगढ़ दिनभर: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में न्यू चंडीगढ़ स्थित ईको सिटी में सुविधाएं ना मिलने के चलते याचिका दायर की गई है। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (ग्माडा) और नगर निगम मोहाली को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। याचिका के मुताबिक ईको सिटी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इस वजह से बदबू फैली रहती है और बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। यहां के निवासी कई बार ग्माडा और संबंधित विभाग को लिखित में शिकायतें दे चुके हैं। लेकिन अभी तक इसे लेकर संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ईको सिटी के विकसित सेक्टरों के आस पास पुलिस पोस्ट भी नहीं है जबकि रात को गश्त का भी कोई इंतजाम नहीं है। कोर्ट को बताया गया कि न्यू चंडीगढ़ को चंडीगढ़ को जोड़ने के लिए फ्लाई ओवर उपलब्ध कराने का मुद्दा भी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। रात के समय बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट का भी बुरा हाल है। जिसके चलते रात में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होती है। स्थानीय निवासियों के लिए रात के समय बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं रहता। हाईकोट में ग्माडा ने बताया कि मानसून से पहले सीवरेज सिस्टम ठीक कर दिया जाएगा। दोनों पक्षों की सुनवाई खत्म होने के बाद हाईकोर्ट द्वारा ग्माडा को जल्द स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap