
फिल्म ‘फुल और कांटे’ में अजय देवगन के अपोजिट डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मधु पिछले करीब 12 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही हैं। अब 12 सालों बाद मधु एक बार फिर से अपनी फिल्म ‘गेम ऑन’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है। दर्शक भी लंबे समय बाद मधु को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। मधु ने साल 1991 में अजय देवगन के अपोजिट फिल्म ‘फुल और कांटे’ में डेब्यू किया था। इसके बाद मधु कुछ और फिल्मों में भी नजर आयी थी लेकिन फिर अचानक वह फिल्मी दुनिया से गायब हो गयी थी। हालांकि इस दौरान मधु सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती थी और अपने पुराने फोटो शेयर करके अपने फैंस को अपनी याद दिलाती रहती थी। 12 सालों में मधु का लुक भी काफी ज्यादा बदल चुका है। बॉलीवुड के इन स्टार्स की ट्विटर बायो भी काफी कुछ कहती है, गौर किया आपने अपने करियर के शुरुआती दिनों में मधु जहां मासूम दिखती थी वहीं अब वह पहले से कहीं ज्यादा ग्लैमरस नजर आती हैं। मधु ने इतने सालों के दौरान भले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया लेकिन उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना काम जारी रखा। मधु ने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है। दर्शक आज भी फिल्म ‘रोजा’ की मधु के भोलेपन और मासूमियत के दीवाने हैं। मधु ने अपनी दमदार एक्टिंग और सादगी से दर्शकों का दिल जीत लिया था और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद मधु ने फिल्म ‘दिलजले’, ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’, ‘रावण राज’, ‘उड़ान’, ‘हथकड़ी’, ‘यशवंत’ और ‘पहचान’ में काम किया।