चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली। शेमरॉक सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-69 द्वारा कैंपस में यूएनओ यानि यूनाइटेड नेशनज़ ऑर्गेनाइजेशन कानफ्रेंस का आयोजन किया गया। चितकारा यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 280 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जबकि ट्राईसिटी, लखनऊ और बठिंडा के 17 स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लेते छह कमेटियों का गठन किया। दो श्रेणियों में बांटे गए सम्मेलन में दुनिया भर के महत्वपूर्ण मुद्दों पर यूएनयू की विभिन्न शाखाओं के अनुसार छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन मुकाबलों में यू ए ओ की हियूमन राईटस कौंसल, जनरल एसैंबली, यूनैस्को, डबल यू एच ओ व एकनामिक व शोशल ब्रांचों के संसार भी के मसलों पर बहस चर्चा की गई। पहली कैटेगरी में छठी से आठवीं क्लास के स्टूडेंट्स और दूसरे कैटेगरी में नौवीं से ग्यारहवीं क्लास के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया ।
विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों के डैलीगेट बनकर अपने देशों की मुश्किलों व भूगोलिक जानकारी सांझी की। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की राष्ट्रीय मुश्किलों पर भी सभी देशों के डैलीगेट ने अपने विचार सांझे किए। विश्व स्तर पर गंभीर हो चुकी समस्याओं महिलाओं की समगलिंग, महिला के अधिकारों की रक्षा, बाल मज़दूरी, विश्व भईचार्कता, स्वास्थ्य सबंधी समस्याएं जैसे विषयों पर भी विचार चर्चा की गई। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन ए एस बाजवा ने विद्यार्थियों की विलक्षण प्रतिभा की तारीफ की। प्रिंसीपल परनीत सोहल ने विद्यार्थियों को के मुकाबलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के मुकाबले उनकी जानकारी में बढ़ावा करने के साथ साथ उनके अंदर मुकाबले की भावना पैदा करते है।छात्रों को स्कूल के चेयरमैन ए एस बाजवा, एम डी करण बाजवा और प्रिंसिपल परनीत सोहल ने सन्मानित भी किया । इस मौके पर छात्रों द्वारा एक रंगा रंग प्रोग्राम भी पेश किया गया ।