
चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली। पहले आनॅलाइन कैब बुक करवाई फिर कैब में बैठते ही कार के ड्राइवर का तेज हथियार से कत्ल दिया और उसकी लाश को गटर में फेंक कैब लेकर आरोपी फरार हो गए। मृतक की पहचान मोहाली फेज-7 के रहने वाले दयानंद शर्मा उर्फ सोनू के रूप में हुई है। थाना मटौर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिर तार कर लिया। दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। दोनों आरोपियों की पहचान ज्ञाना साबो की तलबंडी जिला बठिड़ा के रहने वाले रेशम और सानेवाल निवासी पंजाबदीप के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है। एसपी सिटी आकाशदीप सिंह ओलख ने बताया कि मृतक सोनू कैब चलाने का काम करता था, बीती 10 मई को ऑनलाइन सोनू की कैब बुक करवाई गई जिसके बाद सोनू कैब लेकर पहुंचा तो वहां पर दो व्यक्ति खड़े हुए थे। दोनों कार में बैठ गए और कुछ ही दूरी पर जाते ही पीछे एक श स ने तो गला दबा लिया और दूसरे चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। आरोपी तब तक वार करते रहे जब तक सोनू मरा नहीं, जब उन्हें विश्वास हो गया कि वह मर चुका है तो वह लाश को सुगड़ रोड़ स्थित गटर में लाश को फेंक दिया और कार लेकर वहां से फरार हो गए।