
सांसद मनीष तिवारी ने किया फेज-5 का दौरा
चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली। भारी बारिश के बाद मोहाली फेज-5 में जलभराव हो गया था। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था। इस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जनता का हाल जानने के लिए बुधवार को श्रीआनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी मोहाली में पहुंचे। इस दौरान प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी व वार्ड नंबर -7 की पार्षद बलजीत कौर भी मौजूद रही। सांसद ने स्थानीय लोगों से भी बात की और वहां पर मौजूद अफसरों को हिदायत दी कि मानसून आने से पहले सीवरेज व ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए। ताकि ऐसी स्थिति पैदा न हो। पार्षद बलजीत कौर ने कहा कि उनके द्वारा भी कई बार फेज- 5 के लोगों को आ रही परेशानियों का मुद्दा नगर निगम की हाउस मीङ्क्षटग में भी उठा चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात शरारती तत्वों ने जेसीबी से फेज-4 की सड़क ही खोद डाली जिसका पता चलते ही पार्षद बलजीत कौर ने इसकी सूचना पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पता चला है कि यह काम फेज-4 के स्थानीय लोगों का ही है क्योंकि बरसात का पानी फेज-4 की ओर ना जाए इसलिए सड़क खोद डाली ताकि सारा पानी फेज-5 की ओर जाए। इससे फेज-5 के लोगों को ओर ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पार्षद ने कहा कि लोगों ने उन्हें समस्या का हल करने के लिए चुना गया है। लोगों की आवाज को हाउस मीङ्क्षटग में उठाना उनका काम है। उन्होंने कहा कि जिन लेागों ने सड़क खोदने का काम किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।