
चोरी करते युवक को पकड़ा
मोहाली। गांव बड़माजरा स्थित गुरुनानक कॉलोनी में एक घर मेंं शुक्रवार सुबह अचानक एक युवक चोरी की नीयत से घुस गया। जब घर में रखी अलमारी के खुलने की आवाज सुनी तो सो रहे लोग जाग गए। उक्त व्यक्तियों ने देखा कि युवक अलमारी का लॉक तोड़कर सामान चुरा था। लोगों ने शोर मचाया और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। युवक को चोरी करते युवक को पकड़ कर खूब पिटाई की। युवक से चुराया मोबाइल भी मिला। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल की गई। डेढ़ घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद लोग ऑटो में बैठाकर चोर को बंलौगी थाना पुलिस को सौंपने पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।