डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 22T172149.308

गोल्फ एक्सपर्ट हुब के सुरजीत मंडल ने जालंधर के पी.ए.पी. कैम्पस में करवाई पहली जूनियर गोल्फ चैम्पियनशिप

चंडीगढ़ दिनभर

नयागांव की गोल्फ एक्सपर्ट हुब के सुरजीत मंडल की ओर से जालंधर के पी.ए.पी. कैम्पस में पहली जूनियर गोल्फ चैम्पियनशिप करवाई गई जिसमें 50 से ज्यादा युवा गोल्फर्स ने हिस्सा लिया। कैटगरी जिसमें 15 से 17 साल के गोल्फर्स ने हिस्सा लिया। इस कैटेगरी में आरुषि भनोट ने पहला स्थान हासिल किया। एडीजीपीपीएपी के एमएफ फारखी के निर्देशानुसार और पीएपी गोल्फ क्लब सेक्रेटरी नरेश डोगरा की देखरेख में करवाए गए टूर्नामेंट में कपूरथला, चंडीगढ़ और पटियाला से भी गोल्फर्स हिस्सा लेने पहुंचे थे। टूर्नामेंट का फॉर्मेट ग्रॉस स्ट्रोक ले रखा गया। विजेताओं को मुख्यातिथि एडवोकेट हरसंत डोगरा ने सम्मानित किया। गोल्फ टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर सुरजीत मंडल ने बताया कि टूर्नामेंट में ए से लेकर एफ कैटगरी में गोल्फर्स को बांटा गया था। लॉन्स्ट ड्राइव, नियरेस्ट टू पिन और बैस्ट स्ट्रेट ड्राइव लिए भी ट्रॉफिया दी गई सुरजीत मंडल ने कहा कि बच्चों के लिए गोल्फ सबसे उत्तम खेल है।

इसमें यह संयम के साथ एकाग्रता बनाना सिखता है जोकि उनका जिंदगी भर साथ निभाता है। सुरजीत ने बताया कि अब से गोल्फर्स के लिए प्रत्येक महीने समिट करवाए जाएंगे। बच्चों ने गोल्फ को काफी मिस किया था इसलिए इस साल गोल्फ खेलने वालों की गिनती बढ़ रही है। टूर्नामेंट को लेकर गोल्फर्स के पैरेंट्स भी उत्साहित होते दिख रहे हैं। अब अगला टूर्नामेंट कपूरथला मे होने जा रहा है। 30 अप्रैल को सीजीऐ गोल्फ रेंज चंडीगढ़ में प्रतियोगिता होगी। भारत में गोल्फ तेजी से उभरता खेल बनता जा रहा है। प्रत्येक पेरेंट्स से भी अपील है कि बच्चों को गोल्फ के लिए उत्साहित करें, क्योंकि यह ऐसी गेम है जो आपके लाउने का शारीरिक और मानसिक विकास भी करती है। टूर्नामेंट में विजेता रहे प्लेयर्स कैटेगरी ‘ए’ में अरुषि भनोट प्रथम, नीरज द्वितीय तो जिवतेश तृतीय रहे।

ष्ट्व कैटेगरी ‘बी’ (लडको ) प्रद्युम्न प्रथम, नीरज, दिगविजय तो जोरावर सिंह,जैजी तृतीय रहे। कैटेगरी ‘सी’ (लडकियो ) किंजल गुप्ता ष्ट्व कैटेगरी ‘डी’ जोत स्वरूप गुप्ता प्रथम, यजुर मनचंदा द्वितीय तो शिव शंकर मंडल तृतीय रहे। कैटेगरी ‘ई’: दिवजोत गुप्ता प्रथम, जुबैर सिंह जैजी द्वितीय तो विष्णु मंडल तृतीय रहे।ष्ट्व कैटेगरी ‘एफ’ सावीर बागी प्रथम संभवल अग्रवाल द्वितीय रहे।इसी तरह लॉंगेस्ट ड्राइव में जोत स्वरूप गुप्ता तो में आप मोट को ट्रॉफी मिली निस्टर पिन में यहां अंश डिंगरा ने बाजी मारी तो वहीं शिव शंकर मंडल ने स्ट्रैट ड्राइव ट्रॉफी अपने नाम की है । विजेताओं को ट्रॉफी और सटीफिकेट देकर एडवोकेट हरसेव डोगरा, सुरजीत मंडल ,अमित कुमार शर्मा, गुप्त, सुरजीत मंडल, डॉ. विशाल भनोट व अन्य ने सम्मानित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap