
मोहाली. शहर में कई स्थानों पर आरएएफ (राजस्थान) फोर्स को उतारा गया है। जी-20 के कार्यक्रम होने को लेकर पंजाब के विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय बलों को उतारा गया है। रविार को फेज-2 सहित कई इलाकों मे (आरएएफ) रैपिड एक्शन फोर्स सैनिक बलों की टुकडिय़ों की तैनाती की गई।

टुकडिय़ों के साथ स्थानीय पुलिस के जवानों को भी लगाया गया है। फेज-2 में निगरानी करते आरएएफ के जवान।