
स्थानक जैन सभा फेज-6 में पर्यावरण संवाद की शुरुआत की हुई
चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली। स्थानक जैन सभा फेज-6, मोहाली में जय मधुसूदन जयश्रीकृष्ण फाउंडेशन, श्वेतांबर स्थानक जैन समाज मोहाली तथा महावीर इंटरनेशनल मोहाली सैंटर के तत्वाधान में पर्यावरण संवाद की शुरुआत की गई। संवाद का मूल उद्देश्य पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ की मुहिम में शामिल होने हेतु प्रेरित करना था। सुभाष जैन ने संवाद की शुरुआत की और सभी को इस संवाद में अपना-अपना योगदान देने की बात करते हुए पर्यावरण संकट पर गहन चर्चा की। सुरेश जैन ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। संवाद में पर्यावरण स्वयंसेवकों और जिसमें पर्यावरण के संरक्षण-संवर्द्धन पर गहन चर्चा हुई। कार्यक्रम के शुरुआत में जय मधुसूदन जयश्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रभुनाथ शाही ने सर्वप्रथम फाउंडेशन की स्थापना और इसकी स्थापना के सहयोग देने वाले सहयोगियों का परिचय कराया।
इसके अलावा उन्होंने सभागार में उपस्थित जनों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु मूल जानकारी प्रदान की और कहा कि पर्यावरण के संरक्षण की बात करने से पहले हमें पेड़ बचाने हेतु सबसे आगे आना चाहिए क्योंकि पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा या हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जायेगा क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ बहुत मुख्य पहलू है। पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादन, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये।
इसी मध्य संवाद संपन्न होने के उपरांत महावीर वाटिका में कुछ पौधे (बोटल ब्रश, हिबिस्कस, कनेर, कैशिया) आदि लगाये गये और एक एक परिवार ने एक एक पौधा बचाने की जि़म्मेवारी ली।इसके बाद सम्मान समारोह किया गया जिसमें जीपीसिंह, आरएस यादव, साई वैद्यनाथन, राजीव गुप्ता, अशोक कपिला, बृजमोहन जोशी, प्रभुनाथ शाही, मातृ शक्ति में प्रो अमृत पाल तूर, श्रीमती ममता पूरी आदि का सम्मान किया गया।इस दौरान पर्यावरण सम्बन्धी पत्र का विमोचन किया गया।इस दौरान डॉ संगम वर्मा, डॉ अमित गंगानी के साथ,पंडित विनोद पवार, प्राचार्य श्रीमती शुभलक्ष्मी, नरेश पूरी, राम सिंगार यादव पंकज यादव अरविंद कुमार शैलेंद्र राय, अमित राय, सरोज ठाकुर, संजय कुमार और रजनीश आदि मौजूद रहे।अंत में जैन सभा की ओर से आनन्द जैन ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।