
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग जिले में 122 सरकारी राशन के डिपो खोलने की तैयारी में
चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग जल्द ही 122 सरकारी राशन डिपू खोलने जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तारीख दिनाक 27 मार्च थी। बाद में आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 6 अप्रैल कर दिया गया था लेकिन विभाग की ओर से पब्लिक नोटिस जारी कर नहीं दी गई। गौरतलब है कि नियमानुसार विभाग को टेंडर या आवेदन में किसी भी तरह के बदलाव होने पर पब्लिक नोटिस देना जरूरी होता है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बता दें कि मोहाली निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट जतिन का कहना है कि विभाग की ओर से सरकारी राशन डिपू खोलने की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। आवेदन की तारीख बढऩे की सूचना भी सार्वजनिक नहीं की गई।
विभाग को चाहिए कि आवेदन में बदलाव की डेट के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए ताकि दोबारा से आवेदन की तारीख को बढ़ाकर पब्लिक नोटिस जारी किया जा सके। अगर विभाग द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया को दोबारा से बढ़ाकर सार्वजनिक नहीं किया जाता तो पंजाब सरकार के विभागीय मंत्री और अधिकारियों को अवगत करवाने और आवेदन की तारीख को दोबारा से बढ़ाने के उदेश्य से शिकायत पत्र लिखा जाएगा।