
23 नवंबर को भी छह घंटे तक विजिलेंस की टीम फार्म पैमाइश कर चुकी है
चंडीगढ़ दिनभर : नयागांव
नयागांव के नजदीक हरियाणा सीमा पर बसे गांव काने का बाडा के पास पंजाब के पूर्व एडीजीपी राकेश चंद्रा के फार्म हाउस पर बुधवार को विजिलेंस विभाग ने फिर दबिश दी। इस दौरान विजिलेंस की टीम अपने साथ राजस्व और वन विभाग के कुछ अधिकारियों को भी साथ में लेकर आई थी।
बता दें कि इससे पहले 23 नवंबर को करीब छह घंटे तक विजिलेंस की टीम फार्म पैमाइश कर चुकी है। वहीं, राकेश चंद्रा ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि वन विभाग के कुछ खसरा नंबर का रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। उनके मिलान के लिए यह टीम उनके फार्म हाउस पर आई थी। राकेश चंद्रा पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे हुए थे। इसकी जांच के लिए 23 नवंबर को फार्म हाउस पर विजिलेंस की टीम ने छह घंटे बिताकर पैमाइश की थी। उन पर आरोप थे कि कागजों में तीन एकड़ जमीन दिखाकर 10 एकड़ में यह फार्म हाउस बनाया है। इसमें उन्होंने झोपड़ी, कमरे, स्वीमिंग पूल, पार्क जैसी सुविधाएं बनाई हैं। उस समय की जांच के दौरान विजिलेंस के अलावा पीडब्ल्यूडी के भी कुछ अधिकारी साथ में मौजूद थे।