
चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली : अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर मोहाली पुलिस द्वारा बुधवार को जितने भी गाना हाउस हैं। उन सभी की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान डीएसपी हरसिमरन सिंह बल मौजूद रहे उन्होंने दुकान में जाकर चेकिंग की और बकायदा उनका लाइसेंस चेक किया वहीं डीएसपी बल ने कहा कि हर महीने इनकी चेकिंग की जाती है की इनके पास कितनी नई गन आई है और इनके पास कितनी गन का लाइसेंस है और उससे ज्यादा तो नहीं रखी हुई है।

इन सभी की चेकिंग पुलिस द्वारा बारीकी से की जाती है वहीं डीएसपी ने कहा कि डीसी द्वारा कुछ दिन पहले ही आर्डर जारी किए गए थे कि जिन लोगों ने 3-3 लाइसेंस बना रखे हैं। या तो वह खुद कैंसिल करवा ले या जमा करवा दें इनमें से ज्यादातर ने अपना एक लाइसेंस जमा करवा दिया है। क्योंकि दो लाइसेंस रखने की ही प्रमिशन है इसे ज्यादा लाइसेंस नहीं रख सकते।