
चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली। नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए कॉमन इजीबिलिटी टेस्ट (सीईटी) में मोहाली स्थित ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने हरियाणा के एक उम्मीदवार को भी मामले में नामजद किया है। दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टर डॉ. नवल के विक्रम, एसोसिएट डीन (परीक्षा), परीक्षा अनुभाग एस की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।
बता दें कि यह भर्ती परीक्षा एआईआईएमएस की ओर से करवाई गई थी। आरोपी उम्मीदवार ऋ तु हरियाणा की रहने वाली है, जबकि परीक्षा केंद्र जिला मोहाली का ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बना था। ऋ तु पर आरोप है कि कंप्यूटर सिस्टम से नकल करने का प्रयास और अनुचित साधन का प्रयोग किया है। प्रश्न पत्र की फोटो सोशल मीडिया में प्रसारित करने के आरोप भी हैं। शिकायत आने के बाद सीबीआई ने मामले की जांच की थी।
ये थे आरोप
यह परीक्षा नई दिल्ली एआईआईएमएस समेत केंद्र सरकार के अस्पतालों और देश के एनआईटीआरडी के लिए करवाई गई थी। 5 जून देर शाम शिकायत के साथ संलग्न कुछ ट्वीट में एनओआरसीईटी-4 की प्रश्नोत्तर के लीक होने का दावा किया गया। यह परीक्षा 3 जून को सुबह की शिफ्ट में ली गई थी। सीबीआई ने मामले में आईपीसी एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
सूत्रों के मुताबिक ये आरोप भी लगे थे कि 3 जून को हुई एनओआरसीईटी-4 की भर्ती परीक्षा में नकल करने के उद्देश्य से ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से आरोपी उम्मीदवार रितु द्वारा या उसकी ओर से अनुचित साधनों का उपयोग किया गया था। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र के कई फोटो और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शिकायत की गई थी, जबकि परीक्षा केंद्रों में कैमरे या सेल फोन बंद थे। सीबीआई अब जांच कर रही कि परीक्षा के दौरान सेल फोन का इस्तेमाल हुआ था या नहीं। सीबीआई ने ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के अंदर जहां पर पेपर हुआ था, वहां की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।