डॉ. तरूण प्रसाद 2023 07 13T133243.142

सरेआम गुंडागर्दी : पीडि़तों ने एनआरआई विंग में दी शिकायत

चंडीगढ़ दिनभर

मोहाली। सेक्टर-109 की पर्ल रेजीडेंसी में आए दिन ताले तोड़कर फ्लैट्स पर कब्जा किया जा रहा है। और अगर कोई फ्लैट मालिक कब्जाधारियों को निकालने जाता है तो वे जान से मारने की धमकी देते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इन कब्जाधारियों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ दिनभर में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने गुंडों को फ्लैट से निकालकर मालिक को कब्जा दिलवाया था। ताजा मामला एक एनआरआई का है। एनआरआई सुनील पटनी व अमित वर्मा ने बताया कि उन्हें एक फरवरी 2023 को सोसायटी के पूर्व प्रेसीडेंट जेएस साही का फोन आया कि किसी ने उनके फ्लैट पर कब्जा कर लिया है।

साथ ही कहा कि जगदीप मान नामक शख्स फ्लैट्स के ताले तोड़कर कब्जे करता है और लोगों को रहने के लिए दे देता है। इस तरह उसने सोसायटी में कई फ्लैट्स पर कब्जा कर रखा है। इसके बाद सुनील और अमित ने मोहाली के एनआरआई विंग में शिकायत दी है कि कुछ लोगों ने उनके फ्लैट ए1-07 और ए6-03 पर कब्जा कर लिया है। वहीं, फ्लैट मालिक ने प्रॉपर्टी के पेपर विंग को ई-मेल कर दिए हैं ताकि आरोपियों पर कार्रवाई हो सके और उन्हें उनके फ्लैट वापस मिल सकें। सुनील ने बताया कि उन्होंने 18 सितंबर 2013 को फ्लैट लिया था। उसके बाद से ही वहां ताला लगा हुआ था। ऐसा कुछ अमित वर्मा के साथ भी हुआ है। दोनों ही एनआरआई हैं।

उनकी शिकायत पर एनआरआई विंग ने कार्रवाई करते हुए फ्लैट में रहने वाले लोगों को ऑफिस में तलब किया है। मामले की जांच कर रहे एनआरआई विंग के अफसर अमनदीप सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता ने फ्लैट्स पर कब्जा करने के जिनपर आरोप लगाएं हैं, उन सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। फ्लैट्स में रहने वालों से डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं। दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। जिसका फ्लैट होगा, उसे कब्जा मिलेगा और कब्जाधारियों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap