
चंडीगढ़ दिनभर. मोहाली
इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 चौकी पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी मोहाली निवासी पंकज को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बलौंगी निवासी मोहित राणा की शिकायत आई थी कि उसकी बाइक चोरी हो गई है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार को रोका। उससे बाइक के कागजात मांगे तो दिखा नहीं पाया। पुलिस ने शक के आधार पर उसको हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ में उसने कबूल किया कि बाइक चोरी की है। उसकी निशानदेही पर दो बाइक और जब्त की गई हैं। पंकज ने अपने अन्य दो साथियों सेक्टर-66 निवासी संजय और गांव मोहाली निवासी साहिल की भी जानकारी दी। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। आरोपी पंकज के खिलाफ मोहाली के फेज-1 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है।