
चंडीगढ़ दिनभर मोहाली। जिला मोहाली में माइनिंग अफसरों द्वारा नाका लगाया था, जहां पर 3 टिप्परों को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार एक सिंगल एक्सल और एक मल्टीएक्सल टिप्पर था। इन टिप्परों में करीब 200 फुट गटका और 800 फुट रेत था। इसके अलावा सेक्टर-79 के नजदीक से एक टिप्पर पकड़ा है जिसमें करीब 800 फुट रेत था। जब इन टिप्परों को चैकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास कोई बिल नहीं था, जिसके बाद उनका चालान कर उन्हें जब्त कर थाना सोहाना में भेज दिया गया।