
चंडीगढ़ दिनभर
मुल्लापुर। सिसवा डैम स्थित कैफे में रहने वाले एक केयर टेकर संजय उर्फ मामू (50 साल)की उसका साथी केयर टेकर हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को मुल्लापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष ठाकुर के रूप में हुई है। आरोपी को पकडने के लिए डीएसपी धर्मवीर सिंह की अगुवाई में मुल्लापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतिंदर ङ्क्षसह की अगुवाई में एक स्पेशल टीम की गठन किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी की लौकेशन पठानकोट की आ रही थी जिसके बाद आरोपी को पकडऩे के लिए पठानकोर्ट पुलिस टीमें रवाना कर दी गई और पुलिस ने पठानकोट से आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
सिसवा डैम के पास एक कैफे है जो काफी समय से बंद है लेकिन कैफे के मालिक ने वहां पर दो केयर टेकर रखे हुए है। जिनमें कुछ दिन पहले किसी बात को लेकरक झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि मनीष ने तेजधार हथियार से संजय पर वार करने शुरू कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई और आरोपी मनीष मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जांच करने के लिए पहुंची और पाया कि मृतक के गले पर चोट के निशान थे।
आरोपी का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। संजय पिछले करीब 10 साल से इसी कैफे पर काम कर रहा था। यहीं पर रहता था। घटना के बाद यहां पर रखी एक स्कूटी भी गायब थी। पुलिस स्कूटी के नंबर से ही टोल नाकों पर लगे कैमरे की मदद से आरोपी तक पहुंची।