
नयागांव बनेगा अब पॉलिथीन मुक्त, जगह-जगह लगेंगे प्लास्टिक बैंक
चंडीगढ़ दिनभर
नयागांव में जल्द प्लास्टिक मुक्त होगा। क्योंकि नगर परिषद पॉलिथीन मुक्त नयागांव मुहिम चलाएगा। शहर में पॉलिथीन इस्तेमाल करने पर पाबंदी पहले से ही है। अब नगर परिषद पॉलिथीन के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्ती से काम करेगा। पॉलिथीन के लिफाफे और प्लास्टिक की बोतलों को एकत्रित करने के लिए बाजार में लोहे की जाली के प्लास्टिक बैंक लगाए जा रहे हैं। मुताबिक नगर परिषद शहर को नीट एंड क्लीन बनाने के लिए कुछ इनोवेटिव प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। पॉलिथीन के इस्तेमाल करने पर पूरी पाबंदी लगाई जाएगी। इसे स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रमोट किया जाएगा। परिषद इलाके के लिए कुछ नए मोबाइल टॉयलेट भी खरीद रहा है। पुराने खराब पड़े टॉयलेट रिपेयर का काम भी किया जाएगा।
मार्केट और प्रमुख स्थानों पर रखे जाएंगे प्लास्टिक बैंक
नगर परिषद की ओर से प्लास्टिक बैंक बनवाए जा रहे हैं। यह मार्केट समेत एमसी एरिया के प्रमुख स्थानों पर रखे जाएंगे। बड़ी मार्केट में चार डस्टबिन का सेट लगा जाएगा। इनमें नीले रंग के डस्टबिन में सूखा कचरा, हरे रंग के डस्टबिन में गीला कचरा, लाल रंग के डस्टबिन में प्लास्टिक, पॉलिथीन और पीले रंग के डस्टबिन में कागज फेंक सकेंगे।