Football

अनवर अली, संदेश झिंगन, मनवीर, जैक्सन सिंह, अनिरुद्ध थापा के लिए खुशखबरी

चंडीगढ़ दिनभर. चंडीगढ़
मिनर्वा एकेडमी ने साबित कर दिया कि उसे क्यों भारतीय फुटबॉल की प्लेयर फैक्ट्री कहा जाता है।
मिनर्वा एकेडमी के 6 फुटबॉलर्स को सीनियर नेशनल टीम का कॉल आया है। ये सॉकर स्टार्स नेशनल कोच इगोर स्टीमैक के साथ 15 मार्च से कोलकाता में कैंप का हिस्सा बनेंगे। यहां टीम 5 दिन तक अभ्यास करेगी और फिर इंफाल के लिए रवाना होगी। पिछली नेशनल टीम में एकेडमी के 7 फुटबॉलर्स थे और इस बार भी उनके 6 खिलाडिय़ों ने टीम में जगह बनाई है। भारतीय टीम के डिफेंस में दो मिनर्वा के डिफेंडर्स होंगे और इसमें संदेश झिंगन का साथ अनवर अली देंगे। नरेंद्र गहलोत को रिजर्व के तौर पर टीम में जगह दी गई है। मिडफील्ड एरिया में भी मिनर्वा के दो प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भारतीय टीम को मजबूती देंगे। इसमें पहला नाम अनिरुद्ध थापा का है और दूसरा नाम जैक्सन सिंह का। जैक्सन फीफा इवेंट में गोल करने वाले देश के एकमात्र फुटबॉलर हैं। फॉरवर्ड लाइन में सिटी एकेडमी के मनवीर सिंह को शामिल किया गया है और वे दिग्गज सुनील छेत्री का गोल स्कोर करने में हाथ बटाएंगे।

सिटी स्टार्स कोलकाता में भारतीय टीम और कोच इगोर स्टीमैक के साथ अभ्यास करेंगे। इगोर खुद भी मिनर्वा की वर्किंग को परख चुके हैं और इसकी तारीफ भी कर चुके हैं। कैंप के बाद भारतीय टीम इंफाल के लिए रवाना होगी, जहां उन्हें ट्राई नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में 22 से 28 मार्च तक खेलना है। भारत इसमें यांमार और किर्गिज गणराज्य के साथ खेलेगा। एकेडमी डायरेक्टर रंजीत बजाज ने कहा कि हम अभी तक 75 से ज्यादा इंटरनेशनल फुटबॉलर हमने तैयार किए हैं और एकेडमी लगातार इस नंबर को बड़ा करने के लिए काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap