
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मुकाबला टीम इंडिया ने शानदार तरीके से अपने नाम किया था. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल यानी 22 मार्च को खेला जाएगा. मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम पर होगा. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर टेस्ट मैचों के जैसे यह सीरीज भी अपने नाम कर ले जाएगी.
चेन्नई के मैदान की बात करें तो यहां पर भारतीय गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. जैसा आप जानते हैं कि यहां की पिच स्पिनर को फायदा देती है. इसलिए भारतीय टीम अपने साथ दो से ज्यादा स्पिनर अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. चेन्नई का यह मैदान पहले तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा रास आता था लेकिन अब पूरी कहानी बदल गई है. अब जब स्पिनर को मदद मिलेगी तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल वाली बात हो जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया के स्पिनर इस मैदान पर कमाल करते हैं तो टीम बड़ी आसानी से जीत जाएगी. जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा मुकाबला खेला है उसको देखकर तो यही लगता है कि टीम बिल्कुल तैयार है. और यह बात ऑस्ट्रेलिया को भी पता है कि आखिरी मुकाबले में उन्हें भारतीय स्पिनर से टक्कर लेनी है. टीम इंडिया को ना सिर्फ ये मैच सीरीज जीतने के लिए जीतना है बल्कि वनडे में भी टीम इंडिया को अपनी रैंकिंग को बढ़ाना है. ऐसे में रोहित शर्मा की पूरी कोशिश यही होगी कि ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मुकाबले में मात देकर सीरीज जीत के साथ अपने आपको वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर रखा जाए.