एशेज सीरीज

नितिन मेनन ने 26 जनवरी 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपारिंग की शुरुआत की थी

चंडीगढ़ दिनभर : नई दिल्ली

आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल में अकेले भारतीय नितिन मेनन जून-जुलाई में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज में अंपायरिंग करेंगे. इंदौर के 39 वर्ष के मेनन तीसरे और चौथे टेस्ट में मैदानी अंपायर होंगे. एक समाचार एजेंसी ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया कि भारतीय अंपायर नितिन मेनन एशेज में अंपायरिंग करेंगे. एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट छह से 10 जुलाई तक लीड्स पर और चौथा 19 से 23 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मेनन पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीवी अंपायर होंगे जो लंदन में खेला जाएगा. मेनन इससे पहले 2020 में भी एशेज में अंपायरिंग कर सकते थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थानीय अंपायरों को ही चुना गया. बता दें कि 2 नवंबर 1983 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मे नितिन मेनन ने अपने करियर में दो लिस्ट ए मैच खेले हैं.
वह विकेटकीपिंग के अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज भी रह चुके हैं. नितिन मेनन के पिता नरेंद्र मेनन भी अंपायर रह चुके हैं. नितिन मेनन ने 26 जनवरी 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपारिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने 15 मार्च को आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वनडे में पहली बार अंपायरिंग की. उन्हें 2020 की शुरुआत में आईसीसी के एलीट पैनल अंपायर्स में शामिल किया गया था. वह एस वेंकटराघवन और एस रवि के बाद आईसीसी के एलीट पैनल अंपायर्स में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap