पर्यटक स्थल

चंडीगढ़ दिनभर। केलांग। प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए लाहौल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सिस्सू में दूसरी बार स्नो मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें ढाई सौ के करीब धावकों ने हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सहायक आयुक्त लाहौल स्पीति डॉक्टर रोहित शर्मा ने कहा कि स्नो मैराथन का मुख्य उद्देश्य जिला में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनके आर्थिक स्थिति को संबल प्रदान करना है और जिला लाहौल स्पीति के अनछुए क्षेत्रों को उजागर कर शीत कालीन खेलों के आयोजन से विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अलग से पहचान दिलवाना है। विश्व के 11 देशों में प्रचलित स्नो मैराथन दौड़ से इको फ्रेंडली एडवेंचरस कल्चर को देश में बढ़ावा देते हुए लाहौल में यह दूसरी बार यह आयोजन किया गया है।

प्रशासन व रीच इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्नो मैराथन द्वारा फिट इंडिया व युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने के लिए भी संदेश दिया गया. राष्ट्रीय स्तर की स्नो मैराथन में विदेशी धावकों ने भी हिस्सा लिया। प्रात: 6:00 बजे 10 हजार फुट की ऊंचाई वाले पर्यटन स्थल सिस्सू में लगभग माइनस 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तापमान में 42 किलोमीटर फुल स्नो मैराथन 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन 10 किलोमीटर तथा 5 किलोमीटर की पुरुष एवं महिला वर्ग की दौड़ के अतिरिक्त डॉग रेस भी आयोजित की गई।

अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य आयोजन सलाहकार कर्नल अरुण नटराजन, आयोजननिष्पादन प्रमुख राजेश चांद व गौरव सिमर कार्यकारी निदेशक वह भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। रीच इंडिया के सीईओ राजीव कुमार, आयोजक गौरव शिमर, राजेश चंद और कर्नल नटराजन की उपस्थिति में विजेताओं को मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त लाहौल स्पीति डॉ रोहित शर्मा सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap