
चंडीगढ़। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चंडीगढ़ द्वारा अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट और इंडोर गेम्स के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस और चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में चंडीगढ़ के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालयों के स्टाफ सदस्यों ने अपनी प्रतिभागिता की, क्रिकेट प्रतियोगिता पंचकूला के मोहित क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया तथा इंडोर गेम सेक्टर 50 चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित किया गया। बैडमिंटन के पुरूष एकल में राहुल सिंह और बैडमिंटन में लेडीज़ तन्वी सिंह और टेनिस में विभोर तथा चेस में पुनीत विजेता रहे। क्रिकेट में भटिंडा क्षेत्र को पराजित कर हिसार क्षेत्र विजयी रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन क्षेत्र महाप्रबंधक अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर इन्होंने स्टाफ सदस्यों को अपने दैनिक जीवन में खेल कूद को शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में नवनीत गुप्ता, उप अंचल प्रमुख उपस्थित थे इनके द्वारा खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किया गया।