चंडीगढ़ दिनभर
कोलकता। 132वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने आज मेघालय में शिलांग और असम में कोकराझार को इस महान फुटबॉल टूर्नामेंट को आयोजन करने कि अनुमति दे दी है। इस साल का टूर्नामेंट, अब भारत के घरेलू फुटबॉल कैलेंडर में पारंपरिक सीजऩ-ओपनर, 03 अगस्त सशुरूआत होकर 3 सितंबर को समाप्त होगा। पिछले साल के 131 वें संस्करण में भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री ने शानदार करियर में पहली बार प्रतिष्ठित डूरंड ट्रॉफी को अपने नाम किया। टीम बेंगलुरु एफसी ने कोलकाता के विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में एक रोमांचक फाइनल में मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से रौंद दिया।