
आईपीएल 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली
चंडीगढ़ दिनभर
आईपीएल 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच हाई स्कोरिंग रोमांच देखने को मिला. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ की टीम को 56 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच की दूसरी पारी में गुजरात टाइटंस के एक खिलाड़ी ने एक ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा कि मैदान में मौजूद खिलाड़ी और दर्शकों के साथ-साथ मीलों दूर बैठे विराट कोहली भी हैरानी में पड़ गए और इसकी तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. पारी का नौवां ओवर डाल रहे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की गेंद पर काइल मेयर्स ने शॉट लगाया और गेंद लंबाई ना नापते हुए हवा में काफी ऊपर चली गई. इस बीच फील्डिंग कर रहे राशिद खान ने करीब 26 मीटर दौड़ लगाकर इस बेहतरीन कैच को लपक लिया. इसी कैच के साथ ही गुजरात को पहला विकेट भी मिला. इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.