सुनील गावस्कर

नई दिल्ली. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि इस हार को सुर्खियों में छाया रहना चाहिए था. लेकिन फिलहाल सभी का ध्यान आगामी आईपीएल पर है और इसके चलते ऐसा नहीं हुआ है. लेकिन टीम मैनेजमेंट को इस हार का बखूबी अहसास होगा और मुझे पूरी उम्मीद है वह आईपीएल के दौरान अपने खाली समय में इस हार की कमियों को दूर करने पर ध्यान देंगे. बता दें सुनील गावस्कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस हार से इसलिए भी दुखी हैं क्योंकि भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में अपने घर में ही वर्ल्ड कप खेलना है और इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से हार गई. इस महान बल्लेबाज ने कहा कि आईपीएल की चमक धमक के बावजूद इस हार की कसक कम नहीं होगी.

भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारत ने मुंबई में पहला वनडे पांच विकेट से जीत लिया था लेकिन अगले दो वनडे विशाखापत्तनम और चेन्नई में क्रमश: 10 विकेट और 21 रन से गंवा दिए. भारत इस तरह चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हार गया. गावस्कर ने कहा, ‘भारत का चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हारना सुर्खियां बनानी चाहिए थीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि सबका ध्यान आगामी इंडियन प्रीमियर लीग पर लगा हुआ था. उन्होंने कहा, ‘शायद सभी नहीं, क्योंकि भारतीय टीम का सपॉर्ट स्टाफ (कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी जो किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े नहीं हैं) के पास सुधार देखने के लिए पूरा आईपीएल रहेगा. गावस्कर ने गुरुवार को स्पोर्ट्सस्टार में अपने कॉलम में लिखा, ‘उम्मीद है कि दुनिया की बेहतरीन टी20 लीग की चमक और ग्लैमर से सीरीज हार की कड़वी यादें नहीं मिटेंगी. इस हार से खिलाडिय़ों को अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिए प्रेरित होना चाहिए. 1983 की वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजी के पतन पर भी चिंता जताई. मुंबई में 189 का पीछा करते हुए भारत एक समय 83/5 पर संघर्ष कर रहा था।

लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया. भारत विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में 117 रन पर लुढ़क गया और चेन्नई में धीमी पिच पर 270 का पीछा करते हुए 49.1 ओवर में 248 रन पर लुढ़क गया. गावस्कर ने कहा, ‘इस हार से पता चलता है कि बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है. भारतीय बल्लेबाजी पहले जैसी भरोसेमंद नहीं रही है. गेंदबाजी ठीक है और फील्डिंग में भी सुधार देखने को मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap