साई सुदर्शन

चंडीगढ़ दिनभर। नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग है. इसमें खेलने वाले खिलाड़ी कमाई के मामले में बाकी क्रिकेटरों से ज्यादा आगे निकल जाते हैं. कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये सैलरी में मिल जाते हैं. यहां सबसे कम सैलरी भी 20 लाख रुपये है, जिसमें ज्यादातर भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी आते हैं. अब अगर IPL में 20 लाख कमाने वाले खिलाड़ी को किसी दूसरी लीग में ज्यादा फीस मिले तो हैरानी होगी. ऐसा हुआ है, वो भी किसी मशहूर बड़ी लीग में नहीं, तमिलनाडु की टीएनपीएल में, जहां बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को उनकी IPL सैलरी से ज्यादा रकम TNPL की नीलामी में मिली.तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इतिहास में गुरुवार 23 फरवरी को पहली बार प्लेयर्स ऑक्शन आयोजित की गई, जिसमें 8 टीमों ने कई खिलाड़ियों को खरीदा. लीग के सातवें सीजन के लिए आयोजित हुई इस ऑक्शन में तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. साई सुदर्शन को लायका कोवई किंग्स ने 21.60 लाख रुपये में खरीदा, जो इस ऑक्शन की सबसे ऊंची बोली रही.

गुजरात के साथ जीता IPL खिताब

21 साल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज साई सुदर्शन को पिछले सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर ही खरीदा गया था. सुदर्शन ने पिछले सीजन में ही अपना IPL डेब्यू किया था और खासा प्रभावित किया था. सबसे अहम बात ये कि वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, जिसने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था. सुदर्शन ने इस दौरान 5 ही मैच खेले लेकिन एक अर्धशतक समेत 145 रन भी बनाए.

साई सुदर्शन ने अभी तक सिर्फ 18 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 33 की औसत और 122 की स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए हैं. हाल के दिनों में सुदर्शन अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी में कुछ जबरदस्त पारियां भी खेली हैं. ऐसे में कई फ्रेंचाइजियों ने उन पर बोली लगाई लेकिन आखिर में सफलता कोवई किंग्स को ही मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap