
जजों ने एडवोकेट्स को 6 रन से हराया
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। गली क्रिकेट टूर्नामेंट में वीरवार को सेक्टर 16 स्टेडियम में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज और एडवोकेट्स के बीच मैच खेला गया। जजों ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन बनाए। टीम एडवोकेट ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जीत नहीं पाई। आखिरी बाल पर 7 रन बनाने थे। जजों ने ये मैच 6रनों से जीत लिया। खराब मौसम ने भी बीच में खलल डाली। एक बार तो लग रहा कि मैच बीच में ही बंद करना पड़ेगा। लेकिन बादल गरजे पर बरसे नहीं। इसे पहले मैच में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव मुख्य मेहमान थे। उन्होंने टॉस करवाया।

आईपीएल : मोहाली में बैंगलोर ने पंजाब को हराया
मोहाली फाफ डुप्लेसी और उनकी जगह कप्तान की भूमिका निभा रहे विराट कोहली के अर्धशतक के बाद मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया. डुप्लेसी (56 गेंद में 84 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और कोहली (47 गेंद में 59 रन, पांच चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 137 रन की साझेदारी से आरसीबी ने चार विकेट पर 174 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम सिराज (21 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 18.2 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने भी 39 रन पर दो विकेट चटकाए. पंजाब किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (46) और जितेश शर्मा (41) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए।