
वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका को पहला झटका डीन एल्गर के तौर पर लगा. उनका बेहतरीन कैच ब्लैकवुड ने लपका, जिसके बाद मैच पलट गया.
दिल्ली: क्रिकेट में एक कैच कैसे पूरे मैच की दशा और दिशा तय कर सकता है, ये देखने को मिला साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट में। सेंचुरियन में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने धमाकेदार की शुरुआत की। डीन एल्गर और एडन मारक्रम की ओपनिंग जोड़ी ने टीम के लिए शतकीय साझेदारी कर ली थी। मैच पूरी तरह से मेजबानों की गिरफ्त में था। लेकिन फिर आता है वो कैच जो मैच पलटकर रखता है।साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर अभी बिना कोई विकेट गंवाए 141 रन तक पहुंचा था. डीन एल्गर 71 रन बनाकर खेल रहे थे और दूसरे छोर पर एडन मारक्रम भी बड़े 60 रन बनाकर नाबाद थे. इसी बीच अल्जारी जोसेफ अपना अगला ओवर लेकर आए और ये जोड़ी टूट गई. मैच पलटने वाला कैच लपक लिया अल्जारी जोसेफ के ओवर में डीन एल्गर का एक कैच उठा, जिसे लपकना आसान नहीं था. लेकिन, मैच का रुख पलटना था तो ये कैच लपकना था, जिस काम को वेस्ट इंडीज के फील्डर ब्लैकवुड ने बड़े अच्छे से किया. उन्होंने पीछे की ओर मुड़ते हुए हवा में छलांग लगाई और कैच को लपक लिया.इस कैच के साथ 141 रन की पार्टनरशिप टूट गई. डीन एल्गर को 71 रन पर ही पवेलियन लौटना पड़ा. ये इस टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका था.