डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 12T163438.989

स्पेशल एथलीटों ने जीते मेडल्स को लेकर अपने अभिभावकों संग चंडीगढ़ में मनाया जश्न

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़ स्पेशल ओलंपिक भारत -चंडीगढ़ चैप्टर के एथलीटों ने 28 मार्च से 31 मार्च 2023 तक गुडग़ांव में आयोजित हुई नेशनल सत्र के स्पेशल ओलंपिक भारत तहत आयोजित बैडमिंटन, साइकिलिंग और रोलर स्केटिंग मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। ट्राइसिटी चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली के 10 बच्चों ने इन खेल स्पर्धाओं के मुकाबलों में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 के लगभग पदक जीते। आज यहां सेक्टर 27 में इस सफलता को लेकर एथलीट बच्चों ने अपने अभिवावकों के साथ साथ अपने कोच और एसोसिएशन के पदाधिकारियोंके साथ जश्न मनाया। स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने गुरुग्राम में पिछले महीने आयोजित इस राष्ट्रीय सत्र के आयोजन स्पेशल ओलंपिक भारत में देश भर के 19 राज्यों के बच्चों ने भाग लिया था।

इन चेलों में ट्राइसिटी के बच्चों उम्दा प्रदर्शन किया ट्राइसिटी के स्पेशल एथलीट बच्चों के साथ कोच शीतल नेगी, केशव, कुणाल पांडे (बैडमिंटन और रोलर स्केटिंग), सपना और सैंडी ठाकुर (साइक्लिंग) ने नेतृत्व किया। स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने बताया कि उनकी एसोसिएशन की ओर स्पेशल बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ उनके खेल भावनाओं को उजागर करने के प्रयास किये जाते है। उन्होंने बताया कि यहां से एक बच्ची प्रार्थना भाटिया ‘अंतराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक समर गेम्ज खेलों के भी चयनित हुई है, जो 17 से 25 जून तक बर्लिन में आयोजित हो रही है। प्रार्थना भाटिया के साथ कोच शीतल नेगी बर्लिन जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी से गुडगाँव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में गए एथलीटों के दल में बुलबुल ढींगरा, जतिन बंगा, नितिन, विक्की, हरसिमरन कौर , आदित्य चौहान, प्रार्थना भाटिया, मिलन, योगेश और हरलीन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और चंडीगढ़ ट्राइसिटी सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किया। आज यहां सेक्टर 27 स्थित भवन विद्यालय परिसर में इन बच्चो संग जश्न मनाया गया और इसके साथ ही नीलू सरीन ने ग्रिड स्कूल सेक्टर 31 चंडीगढ़, भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर 27 चंडीगढ़, आशा स्कूल चंडीमंदिर और सोरेम स्कूल सेक्टर 36 चंडीगढ़ के सभी एथलीटों, कोचों, अभिभावकों और स्कूल प्रमुखों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap