
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। पंजाब भवन में सम्बन्धित विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये अमन अरोड़ा ने कहा कि यह कदम इस प्लेटफार्म पर हुनरमंद श्रमिकों के आंकड़ों की रियल टाईम अप्डेशन में सहायक सिद्ध होगा। अलग- अलग औद्योगिक संस्थानों और उद्योगों की तरफ से मानवीय साधनों की ज़रूरतों पूरी करने के लिए इस पोर्टल का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को प्लेसमेंट सेल और जि़ला रोजग़ार एवं उद्यम ब्यूरो (डी. बी. ई. ई.) के बारे नौजवानों को और जागरूक करने के लिए कहा जिससे नौजवानों को इन केन्द्रों में ख़ुद को रजिस्टर करने के लिए उत्साहित किया जा सके, जिससे उनको आज के समय में उपलब्ध रोजग़ार के नये मौकों के बारे जानकारी मिल सकेगी।
अमन अरोड़ा ने अधिकारियों को जॉब पोर्टल पर हुनरमंद दिव्यांग व्यक्तियों की रजिस्ट्रेशन करने पर विशेष ज़ोर देने के इलावा जॉब पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों की रोजग़ार प्राप्ति में मदद के लिए मुहिम चलाने के लिए भी कहा। इस दौरान सचिव रोजग़ार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण कुमार राहुल और डायरैक्टर दीप्ति उप्पल ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि पंजाब कौशल विकास मिशन (पी. एस. डी. एम.) द्वारा नेशनल अप्रैंटिसशिप प्रोग्राम (एन. ए. पी.) के अंतर्गत 10 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों का नाम दर्ज करवाया गया है। मीटिंग में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा जसप्रीत तलवार, सचिव व्यय मोहम्मद तैय्यब, डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण डी. पी. एस. खरबन्दा और एम. डी इनफोटैक महेन्दर पाल के इलावा अन्य सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।