
ग्लोब हेरिटेज स्कूल में ग्लोब इंटरैक्ट क्लब का गठन
चंडीगढ़ दिनभर
लाडवा ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में ग्लोब इंटरैक्ट क्लब का गठन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा कम्बोज ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब रादौर की तरफ से रोटरी की किशोरावस्था शाखा इंटरैक्ट क्लब का गठन किया गया जिसमें 12 वर्ष से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं। उन्होंने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस तरह के क्लब में जुडऩे से बच्चों में प्रारम्भ से ही न केवल समाजसेवा की भावना पनपती है बल्कि विभिन्न प्रकल्पों में कार्य करने से जिम्मेदारी की भावना का भी विकास होता है जो किसी भी विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ग्लोब इंटरैक्ट क्लब में प्रधान पद रादौरी के जगप्रीत, सचिव पद रादौर की जयंतीका व कोषाध्यक्ष पद गुमथला की महक को सौंपा गया। क्लब के सभी पदाधिकारियों को रोटरी रादौर के सचिव डॉ एस सी सैनी ने इंटरैक्ट क्लब की पिन लगाकर और पुष्पगुच्छ देकर उन्हें उनके पद की जिम्मेदारियां बताई व उन्हें समाजसेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जो बच्चे इस उम्र से ही समाजसेवा के कार्यों में जुड़ जाते हैं उनकी समाज में अलग पहचान होती है और साथ ही उन्हें अपना करियर बनाने में भी सहयोग प्राप्त होता है। क्लब के पदाधिकारियों ने भी सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है।