
चंडीगढ़ दिनभर
मोहाली। शैमराक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर-69 में हुई एन्वेस्टर सैरेमनी दौरान विद्यार्थियों को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा स्कूल की विभिन्न जिमेदारियां सौंपी गई। मेजर जनरल अजय एच. चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को बैज व झंडे देकर सम्मानित किया। निवर्तमान हेड गर्ल अनन्या बेनीपाल ने शामिल सदस्यों को शपथ दिलाई। सदस्यों ने कर्तव्यों और चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार होने का मंत्र दिया। समागम के दौरान हेड गर्ल का खिताब दीक्षा और हेड बॉय का खिताब अनिकेत शर्मा को हेड बॉय नियुक्त किया गया।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल चौहान ने छात्रों को अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को दी यह जि़म्मेदारी सिफऱ् स्कूल की तरफ से उनके लिए एक सम्मान नहीं है बल्कि यह जि़म्मेदारी उनको अपने साथियों से एक कदम आगे खड़ा कर देती है, जहां वह दूसरों के लिए एक मिसाल के तौर पर जाने जाते हैं। स्कूल के प्रिंसिपल परनीत सोहल ने काउंसिल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2023-24 के लिए स्कूल द्वारा उन्हें यह एक अहम जिम्मेदारी दी जा रही है और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए यह कार्य उन्हें पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाना चाहिए।