माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार को चंडीगढ़ शहर की सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गयी| मस्जिदों में अल्लाह की इबादत में हजारों रोजेदारों के सिर झुके । सेक्टर 20 की मस्जिद में मौलाना अजमल खान ने तकरीर की जिसमे उन्होंने रमजान की फजीलत और बरकातो के बयान किए उसके बाद खुतबा कर नमाज अदा करने के बाद रेहमती और ईमान पर चलने के साथ मुल्क में अमन चैन और परेशान हाल लोगो के लिए अल्लाह से दुआए मांगी मुसलमानो ने नमाज के बाद इमदाद ,जकात और फ़ित्रे भी दिए वहीं ईद की तैयारी के लिए लोगों ने सेवई, मेवे, कपड़ो की खरीदारी की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap