
DMRC ने यात्रियों के लिए व्हाट्सऐप टिकट बुकिंग सर्विस को लॉन्च कर दिया है।
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्हाट्सऐप टिकट बुकिंग सेवा शुरू की है। इस सर्विस के तहत यात्री व्हाट्सऐप पर ही क्यूआर बेस्ड टिकट खरीद सकेंगे और उन्हें टिकट खरीदने के लिए काउंटर या टोकन मशीन की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और न ही स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, इस सेवा को अभी सिर्फ एयरपोर्ट लाइन के लिए शुरू किया गया है।
डीएमआरसी का कहना है कि व्हाट्सऐप बेस्ड टिकट सर्विस के आने से यात्री समय पर एयरटपोर्ट पहुंच जाएंगे और उन्हें लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। इससे पहले इस सर्विस को बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मुंबई मेट्रो, पुणे मेट्रो, और चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के जारी किया जा चुका है।