
बारामुला में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है और पास से हथियार भी जब्त किए गए
चंडीगढ़ दिनभर
जम्मू कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, बारामुला के करीड़ी गांव के पास पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने दो आतंकियों के सहायकों को गिरफ्तार किया। दोनों की पहचान सुहैल गुलजार और वसीम अहमद पाटा के तौर पर हुई है। उनके कब्जे से दो चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन और 15 पिस्तौल राउंड बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।