
एलन मस्क ने जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने की बात कही है। मस्क ने आज ट्वीट कर कहा कि उन्होंने नई सीईओ भी ढूंढ ली है।
चंडीगढ़ दिनभर
एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। साथ ही बताया कि जल्द ही नए सीईओ का ऐलान कर दिया जाएगा। संकेत दिए हैं कि अब यह जिम्मेदारी किसी महिला को सौंपी जा सकती है। एलन मस्क के ऐलान के मुताबिक, नया सीईओ 6 हफ्ते में काम शुरू कर देगा। एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने एक्स/ट्विटर के लिए एक नए सीईओ को नियुक्त किया है। वह 6 सप्ताह में काम शुरू कर देंगी।
बता दें, मस्क के ट्विटर सीईओ बनने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई अहम बदलाव हुए हैं। यह ब्लू टिक के लिए भुगतान करना होगा। इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि इनएक्टिव अकाउंट्स को कंपनी हटा देगी। एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा था, हम उन अकाउंट्स को हटा रहे हैं, जिनमें कई वर्षों से कोई गतिविधि नहीं हुई है।
कौन हैं लिंडा याकारिनो
लिंडा याकारिनो साल 2011 से एनबीसी यूनिर्वसल के साथ जुड़ी हुई हैं. वह कंपनी की अध्यक्ष, ग्लोबल एड और साझेदारी के रूप में काम करती हैं. एनबीसी यूनिर्वसल में लिंडा याकारिनो टॉप एडवरटाइजिंग सेल एग्जीक्यूटिव हैं. इससे पहले लिंडा मनोरंजन और डिजिटल एड डिपॉर्टमेंट में भी काम किया था. वहीं टर्नर में भी लिंडा ने 19 साल तक काम किया है, जो कार्यकारी उपाध्यक्ष, सीईओ, विज्ञापन हेड और अधिग्रहण हेड के रूप में काम कर रही थी. उन्होने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. यहां उन्होंने लिबरल आर्ट और टेली कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है.