
चंडीगढ़ दिनभर
मणिपुर। मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से चली आ रही हिंसा थम नहीं रही है। दो लोगों ने इंफाल में भाजपा विधायक सोराईसाम केबी के घर बम से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, दो लोग बाइक से आए और उन्होंने खुले गेट के अंदर IED बम फेंक दिया। जिसके बाद तेज धमाका हुआ। ब्लास्ट से जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया। सूचना मिलते ही SP इंफाल वेस्ट एस इबोमचा सिंगजमेई एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस घटना के पीछे के लोगों से अपील की वे भविष्य में कहीं भी इस तरह की गतिविधियों को न दोहराएं। विधायक ने आगे कहा, हम सभी इंसान हैं और दोनों समुदायों के बीच जो भी मनमुटाव है उसे बम के बिना सुलझाया जा सकता है।