
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए के नोटों पर बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा कि 2000 का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वे 2000 के नोटों को बैंक से जारी करना बंद करें। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। साथ ही कहा है कि 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को बैंक में जमा करवाया जा सकेगा।
आरबीआई ने कहा है कि 23 मई से लोग बैंकों में 2000 के नोटों को अन्य वैल्यू के नोटों से बदलवा सकेंगे। नोट बदलवाने की सीमा 20 हजार रुपए होगी। गौरतलब है कि 2016 में हुई नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 के नोटों को जारी किया था। आरबीआई ने कहा कि 2019 के बाद से इन नोटों की छपाई बंद है। मार्केट में भी 2000 के नोट कम ही नजर आते हैं। इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी।