डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 26T100956.354

चंडीगढ़ दिनभर

मुंबई। दो राज्यों में सड़क हादसा हो गया। महाराष्ट्र में ट्रक और मैजिक गाड़ी में टक्कर हुई। वहीं, ओडिशा में दो बस आपस में भिड़ गईं। इन हादसों में कुल 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 26T100901.953

ओडिशा। ओडिशा के गंजम में दिगपहांडी के पास देर रात दो बसों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए। बरहामपुर SP सरवण विवेक ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और प्राइवेट बस के बीच आमने- सामने की टक्कर हुई है। उन्होंने बताया कि ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि प्राइवेट बस बेरहामपुर के खंडादेउली गांव से लौट रही थी। इस बस में सवार यात्री एक शादी से घर लौट रहे थे। सभी घायलों को बरहामपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।

महाराष्ट्र में रत्नागिरी के दापोली में स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर को एक ट्रक ने सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सवारी गाड़ी में सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक सामान उतारने के बाद दापोली की ओर तेजी से जा रहा था, हर्णे गांव के पास वह एक सवारी गाड़ी से टकरा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap