
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। करीब 11 साल पुराने गीतिका शर्मा सुसाइड केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को मामले में अपना फैसला सुनाते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। गीतिका शर्मा पेशे से एयरहोस्टस थी और और गोपाल कांडा की एमडीएलआर एयरलाइंस में कार्यरत थी। 5 अगस्त 2012 को उत्तर पश्चिम दिल्ली में अशोक विहार आवास पर गीतिका मृत पाई गई थीं।
केस की सुनवाई के दौरान गीतिका की मां ने भी आत्महत्या कर ली थी। हरियाणा के नेता गोपाल कांडा की विमानन कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को दिल्ली में अपने पिता के अशोक विहार स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एयरलाइंस ने 2009 में अपना काम बंद कर दिया था।
दो पन्ने के सुसाइड नोट में गीतिका शर्मा ने लिखा था कि वह गोपाल कांडा और उनके एक कर्मचारी द्वारा उत्पीड़न के कारण अपनी जिंदगी खत्म कर रही है। कर्मचारी का नाम अरुणा चड्ढा था, जिसे 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट से यह खुलासा भी हुआ कि गीतिका ने गर्भपात कराया था और अरुणा चड्ढा को इसकी जानकारी थी।