
चंडीगढ़ दिनभर
नई दिल्ली। कांग्रेस नेताओं ने आज राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस के एक डेलिगेशन ने राष्ट्रपति को मणिपुर के हालात पर एक मेमोरेंडम सौंपा। कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपे मेमोरेंडम में कुल 12 मांगें रखी हैं, जिनमें से एक सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज को लेकर एक हाई लेवल इंक्वायरी कमीशन से जांच कराने की मांग भी है।
कांग्रेस के इस डेलिगेशन में मल्लिकार्जुन खड़गे समेत वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, के.सी. वेणुगोपाल सहित मणिपुर के कांग्रेस नेता भी शामिल थे। बता दें कि मणिपुर में पिछले कुछ दिनों से जातीय हिंसा में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के हालात अब भी सामान्य नहीं हैं। इस बीच मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर भी हैं।