
चंडीगढ़ दिनभर
जयपुर। राजस्थान में सचिवालय के पास स्थित योजना भवन में शुक्रवार रात करोड़ों रुपये की नकदी और 1 किलो सोना मिलने का बड़ा मामला सामने आया है। योजना भवन स्थित सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग की फाइलों के डिजिटलीकरण करने का काम चल रहा। इसी दौरान योजना भवन के बेसमेंट में कई दिनों से बंद पड़ी एक अलमारी से 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 500 रुपए बरामद हुए। इसके साथ ही एक किलो सोने के बिस्किट मिलने से हड़कंप मच गया। सरकारी दफ्तर में इतनी बड़ी रकम और सोना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। मामले का खुलासा होने के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और पुलिस कमिश्रनर आनंद श्रीवास्तव ने शॉर्ट नोटिस पर सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।