
चंडीगढ़ दिनभर
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक डेढ़ वर्षीय मासूम भी है. जानकारी के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्य बोलेरो पर सवार होकर सोरम से मरकाटोला एक शादी में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में इनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी देते हुए एसपी बालोद जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जगतारा के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इनके घर के अन्य सदस्यों को हादसे की सूचना दे दी गई है.