
चंडीगढ़ दिनभर
शिमला। अप्पर शिमला के झाकड़ी थाना क्षेत्र में जेसीबी मशीन के गहरी खाई में लुढ़कने का समाचार मिला है। सोमवार देर रात पेश आए इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हुए हैं। फ़िलहाल झाकड़ी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी में आठ लोग सवार थे, जो चुआबाग नामक स्थान से डुबलू की तरफ जा रहे थे। कराई गांव के समीप जेसीबी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रात करीब एक बजे झाकड़ी पुलिस स्टेशन में हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।