
चंडीगढ़ दिनभर
राजस्थान। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार सुबह तबादलों की लिस्ट जारी की है। जिसमें 30 आईपीएस और 7 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए है। इस लिस्ट में 3 आईपीएस और 2 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने डीजी से लेकर एसपी तक 30 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले की सूची जारी की है। जाहिर है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में होने जा रहे है। ऐसे में चुनाव के चलते सरकार ने ये बदलाव किए है। अभी आईपीएस और आईएएस के तबादले की बड़ी सूची जारी की जाएगी। फिलहाल अभी 11 एसपी के भी जिले बदले है। वही कुछ पुलिस अधिकारियों को ऑफिस से हटाकर फील्ड पोस्टिंग दी गयी है।