
रश्मिका-तमन्ना भाटिया बिखेरेंगी जलवा
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 की शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होगा. फैस टूर्नामेंट को लेकर अभी से काफी उत्साहित हैं. वहीं बीसीसीआई आईपीएल के 16वें सीजन को खास बनाने की तैयारी में लगी हुई है. सीजन का पहला मुकाबले 31 मार्च को हार्दिक पांड्या की गुजरात जायंट्स और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
लेकिन इस मुकाबले को शुरू होने से पहले यहां आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित किया जाएगा. इस बार आईपीएल 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में में साउथ की स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी दिन में आयोजित किया जाएगा. वहीं शाम में सीएसके और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
बता दें कि आईपीएल कोरोना महामारी से पहले वाला होम एंड अवे में फॉर्मेट में वापस आ गया है. इस बार सभी टीमें अपने होम ग्राउंड में भी मुकाबले खेलेगी. अहमदाबाद गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड पर. यही पर आईपीएल का ओपनिंग सेरेमनी होगा और फिर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई आईपीएल 2023 को खास बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है. वहीं इस बार आईपीएल की सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. इस बार आईपीएल में 10 टीमें के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. 31 मार्च से आईपीएल 2023 का शुभारंभ हो रहा है. पहला मुकाबला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच में है. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. दोनों ही कप्तान जबरदस्त हैं. ऐसे में मुकाबला टक्कर का होता हुआ नजर आएगा. मुकाबला कांटेदार होगा. फैंस को मजा आने वाला है. इस मजे को दोगुना करने के लिए बोर्ड ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.